उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में नौकरी कर रहे इंस्पेक्टर राम अवतार यादव की पुत्री अंजू यादव का पीसीएस जे में सिलेक्शन हो गया है जनपद व क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है पिता इंस्पेक्टर राम अवतार यादव ने यह खबर सुनते ही मिठाई वितरण कर इस खुशी को साझा किया उत्तर प्रदेश गाजीपुर थाना दिलदार नगर क्षेत्र की फूली गांव निवासी अंजू यादव ने पीसीएस जे 2022 की परीक्षा मे उत्तर प्रदेश में 116 स्थान पाकर जिले ब गांव का मान बढ़ाया अंजू यादव ने लखनऊ के सिटी मोटेसरी स्कूल राजाजीपुरम से हाई स्कूल 2009 में इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई 2011 में उत्तीर्ण की थी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एलएलबी,एलएलएम के अलावा पीएचडी की डिग्री हासिल की थी अंजू यादव ने जेआरएफ नेट भी किया था पिछली बार पीसीएस जे की परीक्षा में साक्षात्कार में पहुंचकर कुछ ही अंको से अंजू यादव का चयन नहीं हो सका था इस बार पीसीएस जे की परीक्षा में अंजू यादव ने प्रदेश स्तर पर 116 स्थान लाकर अपने जिले ब गांव का नाम रोशन किया इनके चयन की खुशी मिलते ही परिजनों क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई क्षेत्र के लोग घर पर ढेर सारी बधाइयां देने के लिए आने लगे अंजू यादव के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक पद पर तैनात बिटिया की इस सफलता की जानकारी मिलते ही पिता गदगद हो गए इंस्पेक्टर राम अवतार यादव को मित्र जनों ब क्षेत्र वासियों ने बेटी की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा