बरेली : संविधान के चौथे स्तम्भ को आज पग पग पर खतरा दिखने लगा है. पत्रकार पर खबर बनाने के दौरान विपक्ष हावी हो जाता है और उस पर हमला कर देता है. इसके जिम्मेदार हमारे खुद साथियो ही हैं जो प्रधानों और सचिवों की जी हजूरी करते रहते हैं और अपने लिए व साथियो के लिए विभीषण बन जाते हैं.
ग्राम पंचायत भौआपुर में गंदगी को लेकर मैं खवर कवरेज करने गया था तभी मेरे साथ ग्राम के प्रधान नेमचंद ब अन्य लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट की जिसके चलते मैने कैंट के थाना प्रभारी राजीव जी को तहरीर दी और मेरी तहरीर पर उनपर गंभीर धाराओं में तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया ,पत्रकार के साथ गलत व्यवहार करने पर यही हाल होता है
अगर इस तरह क़ि तत्कालीन कार्यवाही हो तो किसी व्यक्तिगत की हिम्मत नहीं की वह पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर सके, लेकिन इसके जिम्मेदार हम खुद ही हैं. लेकिन यह नहीं सोचते ही जो आज हमारे साथ कर रहा है आपके साथ भी चुकेगा