बरेली – मूसलाधार बारिश से आंवला में वन विभाग में लगे लाखों पेड़ों की पौधशाला बरसात के पानी में डूबी हुआ लाखों का नुकसान।

आंवला क्षेत्र में इस मूसलाधार बरसात में आंवला वन विभाग का लाखों का नुकसान कर दिया है बताया जा रहा है की रेवती पंखा पर वन विभाग तैयार कर रहा था पौधशाला हुई बरसात के कारण पूरी पौधशाला पानी में डूबी बताया जा रहा है लगभग दो लाख पौधे पानी में डूब गए जिसको वन विभाग बीते 8 माह से तैयार कर रहा था वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड माखनलाल ने बताया की रेवती पंखा के समीप कई नई बोर वैरायटी के पेड़ों की पौधशाला तैयार की जा रही थी लेकिन आज की हुई मूसलाधार बरसात ने सारी पौधशाला डुबो दी है जिससे वन विभाग का लाखों का नुकसान हुआ है उधर वन विभाग के अधिकारियों में पौधशाला डूबने से मायूसी का माहौल रहा जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डूबी पौधशाला को लेकर सारे दिन चर्चा करते रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा