बरेली – पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते बरसात के पानी में डूबा पुरा गांव ग्रामीण परेशान।

आंवला – रामनगर ब्लॉक क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया आंवला शाहबाद रोड पर पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही देखने को मिली है ठेकेदार के द्वारा जहां रोड पर पुलिया बनाना चाहिए वहां पुलिया ना बना कर सिंपल रोड डाल दिया गया जिसके कारण जो गांव रोड के किनारे हैं उन गांव में बरसात के पानी का निकास न होने के कारण पूरे के पूरे गांव पानी में डूब चुके हैं ग्रामीण परेशान है वहीं ग्राम बरसेर सिकंदरपुर में पानी का निकास न होने के कारण पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया शायद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिया अगर बनाई गई होती तो यह पानी ग्रामीणों के घरों में नहीं घुसता पानी घरों में घुसने का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पीडब्ल्यूडी विभाग है

बरेली में पहली बरसात में ही विकास के सारे दाबो की पोल खोल दी। जहां बरेली नाथ कोरी डोर में पहली बरसात के कारण ही पुरा बरेली शहर जलमग्न हो गया जो राहगीर जहां था वहीं रुकना पड़ा कई आटो ई-रिक्शा बरसात डेमेज होते नजर आए और कई ।ई रिशा को लोग धक्का लगाते नजर आए। लेकिन पहली बरसात ने बरेली के विकास के दाबों की पोल खोल दी।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा

Leave a Comment