जहां प्रत्येक दिन पहलें विद्यालय के शिक्षकों को आवारा गोवंश ओं के गोबर से गुजरना पड़ता है जैसे ही शिक्षक विद्यालय पहुंचते हैं पहले उन्हें आवारा गोवंश के गोबर से गुजरना पड़ेगा बता दें कि रामनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में समय पहले सभी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का कार्य पूर्ण कराया गया था लेकिन प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री वाल का कार्य आज तक नहीं हो पाया जिससे आवारा गोवंश विद्यालय में ही बैठते हैं और वही पर गोबर करते हैं जिससे शिक्षकों को परेशानी से गुजरना पड़ता है उधर खंड विकास अधिकारी रामनगर सुखपाल सिंह बताया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है यदि शिकायत आती है विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा लेकिन सवाल अभी उठता है की प्राथमिक विद्यालय की गंदगी से जहां पर शिक्षक परेशान है वही बच्चों को भी खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बच्चे गंदगी में शिक्षा अध्ययन करने के लिए मजबूर हैं स्कूल में फैली गंदगी कारण बच्चों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के नारे के साथ आगे बढ़ रही है तो वहीं पर प्राथमिक विद्यालय में फैली गंदगी से छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक परेशानी से जूझ रहे हैं।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा