बरेली/यूपी आज 126 विधानसभा आंवला की ग्राम पंचायत सत्तार नगर में भोलेनाथ के मंदिर पर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जाते समय नंदी बाबा के दर्शन हुए नंदी बाबा ने मेरे सिर पर अपना मुंह रख कर मुझे mla का टिकट मिलने का और जीतने का आशीर्वाद दिया और मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ बाबा के चरणों में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वहां पर उपस्थित हजारों की संख्या में सभी पिता समान बुजुर्गों ने नौजवान साथियों ने माताओं और बहनों ने हाथ उठाकर भोलेनाथ से दुआ की MLA चुनाव में भारी वोटों से जिताने का समर्थन दिया
बरेली-डॉ जीराज यादव की विशाल जनसमूह के साथ जनसभा
