बरेली :बरेली एसएसपी के ट्विटर अकाउंट से हुआ एक ट्वीट सुर्खियों में है. ट्वीटर का स्क्रीन शॉट वॉट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही कुछ लोग इस ट्वीट की आलोचन भी कर कर रहे हैं. एसएसपी बरेली के नाम से बने ट्विटर हैंडल से ट्विटर को चलता-फिरता कार्यालय ना बनाने की बात कही है.
एसएसपी बरेली के ट्वीट में आम जनता से कार्य दिवस के दिन थाने या फिर क्षेत्राधिकारी, एएसपी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर शिकायत करने की बात कही है. इसके पीछे माना यह भी जा रहा है कि बरेली पुलिस ट्वीटर पर होने वाली शिकायत से परेशान है. आम पब्लिक थाने न जाकर सीधे अपनी शिकायत को ट्वीट करते हैं. इसके कारण शिकायतकर्ता की बात लखनऊ में बैठे अधिकारियों के पास तुरंत पहुंच जाती है. ऐसे में जिले में बैठे अधिकारियों को चाहकर भी मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करना पड़ती है.