बरेली/यूपी-:-मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रुथ पौल स्कूलों के हितों के लिए संघर्ष के साथ ही सामाजिक दायित्वों के निर्वाह में भी अग्रणी हैं, उनका कथन है कि महिला प्रकोष्ठ का अन्तिम लक्ष्य जरूरत मन्दों की जरूरत पूर्ण करना है.
लक्ष्य पूर्ति हेतु आज साईंनाथ मन्दिर के समक्ष इज्ज़त नगर में कैंप लगा पांच सौ से अधिक हर आयु वर्ग के जरूरत मन्दों के लिए गर्म मोजे, कैप, स्वेटर, इनर, कोट, पैन्ट, सलवार, धोती व कम्बल वितरित किये गए. सहयोग प्रकोष्ठ की उपाधक्ष्या अलका सक्सेना, महामन्त्री मोनिका चौपड़ा, मन्त्री रचना द्ववेदी सहित नवीन चौपड़ा, सुजाता मैसी, विष्णु व राशिद का रहा.
श्रमती पाल ने सैण्ट पौल इंगलिश स्कूल के अभिभावकों सहित उन लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने वस्त्र एकत्रित करने में सहयोग किया विशेष रूप से वाहन उपलब्ध कराने हेतु कमल भारद्वाज को धन्यवाद दिया.
पिछले माह महिला प्रकोष्ठ ने कोतवाली गेट पर तीन हजार मास्क वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु आम जनों को जागरूक किया था.
जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मो०- 9219196917