बरेली-बिना रिश्वत के यहां नही मिलते प्रमाण पत्र

मीरगंज/बरेली। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कहती नजर आती है और एक तरफ खुलेआम भ्रष्टाचार ब्लॉक मीरगंज में चल रहा है आए दिन रिश्वत मांगने के वीडियो वायरल होते हैं लेकिन उन पर लगाम बहुत कम कसी जाती है जिसको लेकर ऐसे दलालों के हौसले बुलंद हैं जिन्हें कार्यवाही का डर नहीं है जिसका वीडियो भी

वायरल हुआ है मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए उर्मिला देवी पत्नी श्री ज्ञान पकाश नि0 ग्राम दियोसास वि0ख0 मीरगंज वरेली की निवासी है। उर्मिला अपने वेटे के जन्म प्रमाण पत्र वनवाने के लिए अपने ग्राम विकास अधिकारी ग्राम दियोसास लव श्रेष्ठ को 12 दिन पहले आवेदन फार्म दिया था। दिनाँक 08/02/2021 को जव अपना जन्मप्रमाण पत्र लेने गई तो ग्राम विकास अधिकारी लवश्रेष्ठ ने

राजीव गंगवार रोजगार सेवक से वात करने को कहा राजीव गंगवार नें प्रर्थिनी से रिसीविंग पर हस्ताक्षर कराये प्रमाण पत्र दिया और 100 रू0 देने को कहा प्रर्थिनी ने 100रू0 देने का कारण पूछा तो राजीव ने तुरन्त पहले तो प्रमाण पत्र छीन लिया और प्रमाण पत्र न विना पैसे दिये न देने की वात कही। इसके वाद प्रार्थिनी ने ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क किया तो ग्राम विकास अधिकारी ने राजीव से ही वात करने को कहा कि यदि वो माँग रहा हैं तो देने पड़ंगे। इसके वाद राजीव ने कहा कि आपको 100रू0 तो देने ही पड़ेंगे साहव ने कहा है। अन्यथा प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। आप चाहे किसी भी अधिकारी के पास चले जाओं। मेरा कुछ नहीं विगाड़ पाओगे।वीडियो में जनता के प्रतिनिधि को भी आड़े हाथ लेते नजर आ रहा है।
प्रार्थिनी जव आज प्रमाण पत्र के लिए दुवारा गई तो ग्राम विकास अधिकारी द्वारा यह वात रखी गई । कि यदि आप पैसे नहीं देंगी तो कागज पूर्ण देने होंगे प्रार्थिनी ने कहा कि जव प्रमाण पत्र कल तैयार था तो अव कागज अपूर्ण कैसे हो गये। इसके वाद ग्राम विकास अधिकारी के दलाल और रोजगार सेवक राजीव कुमार नें यह वात ग्राम विकास अधिकरी के सामने भी कही कि आप पैसे नहीं दोगे तो प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। तथा ग्राम विकास अधिकारी काजग पूर्ण करने की वात कहते हुऐ ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्यालय से चले गये। जवकि प्रमाण पत्र 08/2/2021 को तैयार किया जा चुका है।