बरेली – किसी भी फर्जी फाइनेंस तथा किसी भी पोंजी स्कीमों में न फंसे,अन्यथा आपका पैसा डूब जाएगा। शेष माहेश्वरी

आँवला – ग्राम केसरपुर मेंआयोजित वर्कशाप में NCFE के फाइनेंस ट्रेनर शेष माहेश्वरी ने विचार व्यक्त किये।
उन्होंने बताया कि किसी भी फाइनेंस कंपनी में पैसा जमा कराते वक्त उसकी स्थिति जांच लें तभी उसमे निवेश करें वरना आपका मेहनत से कमाया पैसा डूब जाएगा ।
शेष माहेश्वरी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं, सुकन्या सम्रद्धि योजना में भाग ले तथा स्वम् को लाभान्वित करें।
धोका धड़ी से बचने के लिए अपनी ए टी एम की पिन तथा ओ टी पी को किसी को न बतायें वरना आपके साथ फ्रॉड हो जायेगा तथा आपके मेहनत से कमाए पैसे का उपयोग कोई और करेगा।
कोरोना काल मे जब तक दवाई नही ,तब तक ढिलाई नही कापालन करें, मास्क लगा कर रखें, सेनेटाइजर काप्रयोग करें, बार बार हाथ धोएं।
शिवम, चन्द्रकेश, परवेज, वाहिद, नवल, वंश, अर्चित, अर्पित, आदित्य, निधि, शक्ति, भारती, आरती सहित काफी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा