बहेड़ी/बरेली-:-कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम ने सरकारी अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया और ऑक्सीजन की आपूर्ति जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
मंगलवार को डीएम नीतीश कुमार सीएचसी में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया और काम शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए। केसर शुगर मिल द्वारा बनाये जा रहे, ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. उन्होंने मिल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्लांट स्थापित किया जाए. साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई प्रारंभ किया जाए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर के साथ मरीजो का भी रिकॉर्ड देखा और कहा कहा कि ऑक्सीजन का प्लांट जल्द शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र में ऑक्सीजन हो रही किल्लत से निजात मिलेगी।