बरेली – आंवला संपूर्ण समस्या समाधान दिवस में डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायतें।

आंवला में तहसील सभागार में लगे संपूर्ण समस्या समाधान दिवस में जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शिकायतें सुनकर समय सीमा के अंदर वादी को संतुष्ट करते हुए गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का के निर्देश अधीनस्थों को दिए। इसमें 163 शिकायतें दर्ज की गईं 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित 76, खेत पर कब्जा करने को लेकर थी। पुलिस से संबंधित 35, विकास की 18, शिक्षा की 01 ,समाज कल्याण की 05 सहित अन्य 28, विभागों की शिकायतें दर्ज की गई।
वार्ता के दौरान जिला अधिकारी ने बताया, किसानों ने अपनी समस्या को उनके सामने रखा है। उप जिलाधिकारी को टीम बनाकर मौके पर जाकर किसानों के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। दैवीय आपदा के तहत किसानों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।‌ इसमें उप जिलाधिकारी गोविंद मौर्य, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिवरन, कोतवाल आंवला, थाना अध्यक्ष अलीगंज पुष्पेंद्र सिंह, थाना बिशारतगंज शीतांशु शर्मा , थाना सिरौली राजेश कुमार,
थाना भमोरा रोहित शर्मा ,,तहसीलदार आरडी वर्मा, एसएसआई समरजीत कौर, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा