बरेली – फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में जीएसटी आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई रोकने के लिए अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के (नेतृत्व) अगुवाई में कस्बे के व्यापारी बरेली भारत सेवा ट्रस्ट पहुंचे, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और कस्बे के व्यापारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष कुमार से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं के संबंधित ज्ञापन सौंपा, व्यापारियों ने बताया फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में जीएसटी और आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई से व्यापारियों में भय का माहौल है, कस्बे की सभी दुकानें 5 दिन से बंद है, ऐसे में कार्रवाई को रोका जाए, व्यापारियों ने कहा जिन लोगों के जीएसटी रजिस्ट्रेशन है समय पर कर दे रहे हैं उन्हें परेशान न किया जाए।
(पुर्व केंद्रीय मंत्री) सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहां केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, भाजपा सरकार ने किसी भी व्यापारी के साथ उत्पीड़न नहीं किया जाएगा, सांसद ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि पंजीकृत व्यापारियों के (प्रतिष्ठानों) दुकानों पर कार्यवाही न किए जाने का भरोसा दिया। इस दौरान सांसद संतोष कुमार ने सभी व्यापारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने और बकाया कर जमा करने की अपील की। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को जीएसटी आयकर विभाग की टीम ने कस्बे में हार्डवेयर और सरिया सीमेंट की दुकान पर छापा मारकर अभिलेख जप्त किए थे, टीम की कार्रवाई से व्यापारियों में भय का माहौल है, इसी कारण 6 दिन से कस्बे की सभी दुकानें बंद हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, सत्यप्रकाश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू , सुनील रस्तोगी, राजेश अग्रवाल, सूचित अग्रवाल ,राहुल गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, प्रेमपाल गंगवार, जतिन सिंगल, मयंक अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, शुभम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- परशुराम वर्मा