बरेली- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह जारी कीये आदेश

बरेली:  कोरोना के सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को 13 सौ के पार पहुंच गया। इसे देखते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह ने स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम बंद करने का आदेश दिया है। धार्मिक संस्थानों और स्थलों पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित करने को कहा है।
डीएम ने रेस्टोरेंट, होटल आदि का 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन करने, आईटी संबंधित कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के विद्यार्थियों को स्कूल से दो दिन का अवकाश देने को कहा है। शादी समारोहों और अन्य आयोजनों में बंद स्थान पर अधिकतम सौ व्यक्ति ही शामिल हो सकें गे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। खुले स्थान पर एक समय में मैदान की क्षमता के 50 फीसदी व्यक्तिओं को ही मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।