बरेली -जिलाधिकारी व एसएसपी बरेली से अवैध कब्जा व यूकेलिप्टस के पेड़ काटने की की गई शिकायत आंवला पुलिस ने पीड़ित पर ही की कार्यवाही।

बरेली/आंवला – तहसील आंवला क्षेत्र के गांव उदय भान पुर उर्फआनंदपुर के रहने वाले रूम सिंह ने एसएसपी बरेली का जिला अधिकारी बरेली को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में ही उसके खेत गाटा संख्या 564/1 पर गांव के ही तेजी पुत्र लाखन ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिसका मुकदमा बरेली न्यायालय में चल रहा है दिनांक 3:06 2023 को खेत के चारों तरफ लगे यूकेलिप्टस के पेड़ उसने कटवा लिए जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो तेजी पुत्र लाखन व उदयपाल,इंद्रपाल व हरि सिंह ने दबंगई दिखाते हुए गंदी गंदी जातिसूचक गालियां दी जिसकी शिकायत राम नगर पुलिस चौकी व थाना आंवला पर की गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा आंवला पुलिस ने पीड़ित को ही रात में उठा लिया और पीड़ित का ही चालान कर दिया। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी आंवला को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से अवैध कब्जा करने से रोकना व पेड़ों की कीमत दिलवाने की उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा