बरेली-जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमितो को हरसंभव इलाज देने का संकल्प लिया

बरेली-:-बरेली में लगातार बड़ रही कोरोना संक्रमितो की संख्या से पूरे जिले को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है।क्योंकि हर रोज दर्जन भर मरीजो के मिलने से जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि कोविड के मरीज़ों को हर संभव चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने आज बरेली के विभिन्न निजी नर्सिंग होम्स एवं अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ एप के माध्यम से वर्चुअल वार्ता करते हुए इन संस्थानों में कोविड के मरीज़ों के लिए बेड उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड के उपचार के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में सभी को स्वेच्छा से अपना योगदान देने का प्रयास करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कोविड के मरीज़ों के इलाज की समीक्षा में निर्देश दिए कि मरीज़ों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की क्वालिटी नियमित रूप से चेक की जाए और मानक अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेंनमेंट जोन में किसी प्रकार की छूट देने का कोई प्रावधान नहीं है। जो क्षेत्र कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए गए हैं वहां आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार की गतिविधियों को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के मरीज जो ठीक होते जा रहे है उन्हें डिस्चार्ज के बाद सात दिन का होम आइसोलेशन भी अनिवार्य है, उसका भी नियमत: अनुश्रवण किया जाए।