बरेली -गृह मंत्रालय की डायरेक्टर ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के जीवन पर डाला प्रकाश,और दस्तक के पत्रकार हुए सम्मानित

आँवला – बिशारतगज के गांव बेहटा बुजुर्ग आज स्वतंत्रता के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित होने दिल्ली से आए अधिकारियों ने नेताजी जीवन पर प्रकाश डाला। गृह मंत्रालय कि डायरेक्टर चित्रलेखा शर्मा ने कहा आज का युवा अपने आप को ऐसा बनाएं कि जिस के साए में 100 महिलाएं भी अपने आप को सुरक्षित समझे । जय हिंद मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आजादी के असली नायक के जन्मदिन पर सभी लोग आज शपथ ले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे ।नंद मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय झंडा लगाने की भी बातें उन्होंने एक नारा दिया घर घर झंडा हर घर झंडा हमारे धर्म से बढ़कर हमारा देश है इसीलिए हमारे देश की शान तिरंगा है ,तिरंगा हर घर होना चाहिए। भारतीय मोदी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सभी जाति धर्म का सम्मान करता हूं और अन्याय के खिलाफ में पूरी लगन से लड़ता रहूंगा । इस मौके पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित पत्रकारों में द दस्तक 24 के सवांददाता परशुराम वर्मा को भी सम्मानित किया गया.