बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – कस्बा के मोहल्ला माली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगिया बाली काली माता के दरबार में भक्तों का उमड़ा सैलाब। महिलाओं ने माता की पूजा अर्चना कर माता का लिया आशीर्वाद। आस्था की प्रतीक मानी जाने वाली मां काली बगिया बाली माता का मेला मोहल्ला माली में हर वर्ष जून में माता की जात लगती है। ऐसा मानना है की यहां माता के दरबार में दूर दराज से श्रद्धालू माता काली के मंदिर में अपनी अपनी मनोकामना लेकर आते है। और भक्तो की मनोकामना पूरी होती है। मंदिर के महंत श्री अनोखे लाल श्री माली जी ने बताया कि माता के मंदिर मै सच्चे मन से आस्था रखने बालों की काली माता हर इच्छा पूरी करती है। महंत जी बताया कि जिनके सन्तान नहीं है। और वह हर जगह से निराश हो चुके हों। वह एक बार माता के दरबार में अपनी अर्जी लगा ले माता रानी उनको कभी निराश नहीं करेगी। ऐसा मानना है कि यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर के वंशज माली समाज के लोग है। जो माता के सेवा भक्ति में लगे रहते है। मंदिर के मेले की शोभा बढ़ाने दूर दराज से काफी दुकानदार अपनी दुकानें आते हैं। चाट पकौड़ी की दुकान तो कहीं प्रसाद और खिलोने और झूले लगे दिखाई दिए। नगर पंचायत ने गर्मी को देखते हुए पानी का टैंकर भी खड़ा कर दिया। जिससे किसी भक्तगणों को पानी की तलाश में इधर-उधर ना भटकना पड़े।
कस्बे के प्रमुख समाजसेवी प्रमोद कुमार सैनी, देवेंद्र सिंह, आनंद सिंह. पप्पू, नन्हें, कीन्हा, अरुण, कृपाल सिंह ने दूरदराज से माता की पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं को मीठा ठंडा शरबत वितरण (कराया) पिलाया।
रिपोर्टर मुदित प्रताप सिंह