बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र के गांव राजपुर कला में वर्षो पहले दान की हुई सरकारी जमीन पर बिगड़ी नियत।

आँवला – गलत तरीके से कराया बैनामा।
वर्षों बीत जाने के बाद अब सेमी खेड़ा में जा बसे ग्राम राजपुर कला के ही एक परिवार ने दान दी हुई जमीन पर अपना हक जताना शुरू कर दिया है जबकि न्यायालय से भी उन्हें हताशा हाथ लगी है इसके बावजूद अब उन्होंने गाटा संख्या 861 का फर्जी तरीके से गांव के ही दबंग लोगों के पक्ष में बैनामा करा दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वजों के द्वारा 1957 में दान की गई जमीन जोकि ब्लॉक मझगंवा के ग्राम पंचायत राजपुर कला में साधन सहकारी समिति लिमिटेड को जयपाल हेमपाल, विजयपाल, खेम पाल पुत्र गण डोरीलाल, रामबेटी पत्नी डोरीलाल हाल निवासी सेमी खेड़ा बहेड़ी जनपद बरेली ने अपनी संपत्ति बताते हुए धोखाधड़ी से ब्लॉक मझगंवा की ग्राम पंचायत राजपुर कला के निवासी जितेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्रगण सुदेव सिंह निवासी ग्राम पंचायत राजपुर कला, थान सिंह पुत्र झम्मन सिंह निवासी ग्राम राजपुर कला थाना अलीगंज, छोटे सिंह पुत्र अहिवरन सिंह के पक्ष में गाटा संख्या 861 जोकि सहकारी समिति का गाटा संख्या है जिसमें गोदाम व सीड स्टोर का भवन बना हुआ है धोखाधड़ी करके दबंगों के खिलाफ सरकारी भूमि का बैनामा करा दिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिए शिकायती पत्र में सचिव एवं अध्यक्ष राजपुर कला साधन सहकारी समिति लिमिटेड विकासखंड मझगंवा ने बताया कि उक्त गाटा संख्या 861 पर न्यायालय अपर सिविल जज बरेली ने साधन सहकारी समिति लिमिटेड राजपुर कला के पक्ष में निर्णय सुनाया था। इसके बावजूद उक्त गलत नियति से बैनामा दबंग लोगों के पक्ष में करा दिया। जोकि सरासर गलत है साधन सहकारी समिति ग्राम राजपुर कला के सचिव व अध्यक्ष के शिकायती पत्र पर थाना अलीगंज में 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा