बरेली/आंवला – आंवला में नवनिर्वाचित चेयरमैन सैयद आबिद अली ने शपथ ग्रहण की जिस का संचालन एडवोकेट अवनीश तिवारी ने किया जिसमें सभी वार्डों के 25 सभासद मौजूद रहे जहां पर भारी संख्या में आंवला की जनता पहुंची वहीं पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और बहुत शांतिपूर्ण तरीके से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ शपथ के बाद ईओ जितेंद्र कुमार ने बुके देकर उपजिलाधिकारी आंवला गोविंद राम मौर्य का स्वागत किया वहीं चैयरमेन सैयद आबिद अली ने आंवला की जनता का आभार व्यक्त करते हुए सारे शिकवे गिले भूलाकर विकास को आगे बढ़ाने की बात कही सैयद आबिद अली ने कहा कि जिस विश्वास के साथ आंवला की जनता ने हमें आंवला नगर पालिका परिषद का चेयरमैन बनाया है हम उस विश्वास को कायम रखेंगे और आंवला की जनता को हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगे
आंवला की जनता का एहसान मेरी नस्लें में भी नहीं चुका पाएंगी चेयरमैन सैयद आबिद अली
सैयद आबिद अली नगर पालिका चेयरमैन ने आंवला की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें नगरपालिका भेजने का आंवला की जनता ने हम पर इतना बड़ा विश्वास किया है और हम उस एहसान का बदला तो नहीं चुका सकते लेकिन आंवला के हर व्यक्ति के साथ रहने का वादा करते हैं शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर पालिका में अपना पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि जो मेरे पिछले कार्यकाल में कुछ काम अधूरे रह गये थे जैसे अथिति गृह
नगरपालिका आंवला में जो 5 गांव सम्मिलित किए गए हैं उनके लिए मैं आंवला नगर पालिका से जोड़ने का काम करेंगे कल तत्काल 24 घंटे में 25 सभासदों के साथ बोर्ड की बैठक बुलाकर पांचों गांव को स्ट्रीट लाइट से जोड़ने का काम करेंगे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा