ब्यूरो रिपोर्ट -नन्द किशोर मौर्य
बरेली पहुचने पर जिलाध्यक्ष पवन शर्मा,आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल,विधायक डा.एमपी आर्य,पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य आदि नेताओं ने किया स्वागत।सरकारी स्तर पर लचर,खराब व खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की बाट जोह रहे बरेली को डिप्टी सीएम से बेहतर सुविधाओं की अपेक्षा
बरेली के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पीलीभीत से बुधवार को रात 8 बजे बरेली पहुंच गये। बरेली के सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने पर डिप्टी सीएम का भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, विधायक डा.एमपी आर्य,पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य आंवला के जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल आदि तमाम भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बरेली के गेस्ट हाउस मे रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।इस दौरान वे विकास से संबंधित कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।बरेली पहुंचने पर डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि बरेली के विकास को गति देना और केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराकर उन्हें फलीभूत कराना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है।उन्होंने बरेली की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने व बरेली को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे ऊचाईयों तक पहुंचाने की बात भी कही।इस दौरान भाजपा के विधायक,पूर्व विधायक और तमाम नेतागण मौजूद रहे