बरेली : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद बोले- बाबा साहब के सपने पूरे कर रही है भाजपा सरका

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का इस्तेमाल हमेशा वोट पाने के लिए किया लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनके सपनों को पूरा कर रही है। मौर्य बृहस्पतिवार को बाबा साहब की जयंती पर आईएमए हॉल में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने कोतवाली के सामने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार की सभी योजनाएं सर्व समाज के लिए होती है। सबका साथ और सबका विकास बाबा साहब का सपना था जिसे भाजपा पूरा कर रही है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के कुंभ स्नान का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने कुंभ में डुबकी लगाने के बाद सफाई कर्मियों के चरण धोकर उनका सम्मान कर सर्व समाज को बराबरी का संदेश दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि सफाई करना जाति विशेष का काम नहीं है, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर महिला सशक्तीकरण की बात करते थे। भाजपा सरकार ने तीन तलाक कानून बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया। वह धारा 370 के भी विरोध में थे, केंद्र की भाजपा सरकार ने यह काम करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजिल दी। हमारी सरकार में सभी योजनाएं सर्व समाज के लिए बनीं जबकि पुरानी सरकारों ने इसमें भेदभाव किया। कांग्रेस की मानसिकता वाली सरकारों ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। भाजपा की सहयोगी सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिया।

डिप्टी सीएम ने आंबेडकर के धर्म परिवर्तन का जिक्र करते हुए कहा कि जब बाबा साहब ने कहा कि वह हिंदू धर्म का त्याग करेंगे तो उनके पास पहुंचे इस्लाम और ईसाई धर्म के लोगों ने उनसे अपना धर्म अपनाने को कहा लेकिन उन्होंने वह भगवान बुद्ध की शरण में गए।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। इस दौरान सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, विधायक डॉ. एमपी आर्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, वीरपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, बहोरन लाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के दौरान डिप्टी सीएम को अनुसूचित जाति नेताओं और जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े नेताओं को सम्मानित करना था। एक-एक कर सभी के नाम बुलाए जा रहे थे। इस दौरान नाम बुलाए बगैर कुछ और नेता भी आ गए। मना करने के बाद भी वे मंच से नहीं हटे तो उनका भी सम्मान कर दिया गया। इस दौरान अचानक नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच पर बढ़ गई। महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा अनुशासन में रहने की बात कहते रह गए। आपाधापी में सभी नेताओं का सम्मान होने से पहले ही डिप्टी सीएम सर्किट हाउस रवाना हो गए।