बरेली-सरकार की राशन मात्रा को डीलर दिखाते ठेंगा

बरेली-सरकार सोच रही भला लेकिन कोटेदार सोच रहे अपना भला बरेली में अधिकतर राशन डीलर राशनकार्ड धारको के साथ बड़ी ही उदंडता के साथ पेश आते हैं रकार की गरीबों के प्रति अच्छी सोच लगातार जारी है जिसको देखते हुए सरकार ने लोगों के घर-घर एक यूनिट पर 5 किलो राशन देती है मगर सरकार के आदेशों पर अलीगंज के कोटेदार कर रहे हैं लीपापोती और मनमानी।

आपको बता दें भोजीपुरा के अलीगंज गांव में कोटेदार की गड़बड़ी की वीडियो सामने आई है जिसमें गांव के कुछ लोगों ने बताया कि अलीगंज के कोटेदार एक यूनिट में साडे 4 किलो राशन देते है जबकि पूर्ति कार्यलय से 1 यूनिट पर 5 किलो राशन आता है लोगो को आध किलो राशन कम दिया जाता है जिससे गांव के लोग काफी परेशान हैं।

गांव के लोगों ने बताया जब शिकायत करते हैं तो कोटेदार यह कहकर बात को टाल देता है कि राशन ऊपर से ही कम आता है मैं अपने घर से थोड़ी दूंगा इस वजह से कम देता हूं वही कुछ कुछ लोगों ने यह भी बताया कोटेदार की अगर कोई शिकायत करता है तो अगली बार से कोटेदार या तो उससे राशन लेने जाने पर उससे झगड़ा करता है या उसका राशन कार्ड किसी प्रकार से कटवा ही देता है।

इस वजह से गांव के कुछ लोग शिकायत करने से अब डरने लगे हैं मगर कोटेदार की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और लोगों से यह कहता है कहीं भी शिकायत कर दो हमारा कुछ नहीं होगा क्योंकि नीचे से ऊपर तक पैसा जाता है यह एक सिस्टम है सिस्टम के साथ मैं काम करता हूं जिससे गांव के लोग काफी परेशान हैं।