आँवला – परिवहन निगम द्वारा अपने वायदे के मुताबिक सिरौली इलाके में भैया दूज के महत्वपूर्ण त्योहार पर न ही बसें बड़ाई गई न ही उनके फेरे बढ़ाए गए नतीजतन हर मार्ग पर डग्गामारी जमकर हुई जबरन लोगो की जेवो पर खुलेआम डाका डाला गया पुलिस मूकदर्शक बनी रही सिरौली से बिसौली मार्ग पर भैया दूज पर डग्गामार वाहनों के संचालकों ने महिलाओं से दिन भर दो गुना किराया वसूल किया
सिरौली के बिसौली दबतरा मार्ग पर बसों का संचालन नहीं होता है यहां डग्गामार वाहन ही चलते हैं। यहां से बदायूं, विसौली, चंदौसी आदि जाने के लिए इन डग्गामार वाहनों के अलावा कोई साधन नहीं है। वाहन संचालक बगिया से दबतरा तक की पंद्रह किमी दूरी का बीस रुपए किराया लेते थे। भैया दूज के दिन यहां वाहन संचालकों ने दो गुना यानी कि 40 रुपये तक किराया वसूल किया। यही हालत सिरौली मीरगंज मार्ग पर रहे इस मार्ग की 13 किमी0 की दूरी 15 रूपये की जगह 40 रुपये यात्रियों से बसूल किया गया है। ने जवकि सिरौली मुरादाबाद मार्ग पर 8 निगम की बसें चलती थी लॉकडाउन में बंद होने के बाद निगम ने तीन बसों को चलाया बरेली की 5 बसे चलती थी अब वह भी कम चली लेकिन त्योहार पर दोनों जिलों से न ही बसे बड़ी ओर न ही उनके फेरे बढ़ाए गए नतीजा आज रहा कि पुलिस की सांठगांठ से जो बाहन डग्गामार चलते है उन्होंने जमकर यात्रियों से बदसूलकी की और यात्रियों की जेबो पर खुलेआम डाका डाला महिलाओं ने मजबूरन दो गुना किराया दूर सफर किया। डग्गामार वाहनों ने दिन भर दुगुना किराया वसूल किया पर चौकी या थाना पुलिस ने चैक तक नहीं किया। क्योंकि उनका हिस्सा तय था ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा