बरेली – दबंगों ने मंदिर की जमीन पर किया कब्जा, पुलिस से की शिक़ायत।

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम गुरगांवा के राधा कृष्ण मंदिर की जमीन पर गांव के दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। समिति के सदस्यों ने थाने में तहरीर देकर दबंगों द्वारा कब्जा की गई जमीन से कब्जा हटवाने की मांग की है। इस जमीन पर कब्जे हटवाने को पंचायत भी बुलाई गई पर दबंगों ने पंचायत की बात ठुकरा दी। पंचायत का कहना था कि जब पांचों भाइयों का रास्ता अलग है तो मंदिर की जमीन पर कब्जा क्यों किया है। लेकिन दबंगों ने किसी की बात नहीं मानी। मंदिर समिति ने पुलिस से शिक़ायत कर कब्जा हटवाने की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा