बरेली – डी. आर. एम. इंग्लिश अकैडमी डी.आर.एम. इंटर कालेज में बड़े ही धूमधाम से मनाया मातृ दिवस।

आंवला – दिनांक 14 मई 2023 रविवार को डी.आर.एम. इंग्लिश अकैडमी ( डी. आर. एम.इंटर कालेज)में मातृ दिवस( मदर्स डे) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सभी माताओं का तिलक कर पुष्प वर्षा की गई। इस विशेष कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्रीमान प्रदीप पाण्डेय जी ने अपने संबोधन के माध्यम से सभी माताओं से शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। श्रीमान प्रदीप पाण्डेय जी ने बताया कि गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। वे निरंतर विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जीशान अहमद जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में हमारी पल मात्र की चूक हमको बहुत पीछे छोड़ सकती है इसलिए हमें अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु नवीन तकनीकी एवं सतर्कता से उनके शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। अहमद जी ने बताया की ग्रामीण परिवेश में शैक्षिक सुधार कैसे हो, अपने बच्चों का गृह कार्य कराने में कैसे सहयोग प्रदान करें, यदि अभिभावक अशिक्षित हैं तो ऐसी स्थिति में अपने बच्चों के प्रति जागरूक कैसे रहें एवं गृह कार्य कैसे पूर्ण कराएं , बच्चों को मोबाइल से दूर कैसे रखें आदि बिंदुओं को विस्तारपूर्वक समझाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती उषा दीदी ने अपने संबोधन के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बताया की हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी सिखाने चाहिए। स्कारात्मक विचारों से अपने बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती ज्ञानो शर्मा जी ग्राम प्रधान (गुरगांवा मुस्तकिल) ने बताया कि जीवन में संघर्ष से कभी हारना नहीं चाहिए। कार्यकम में उपस्थित श्रीमती संगीता देवी जी, अंशु गुप्ता जी , कंचन शर्मा जी, चांदनी गुप्ता जी,कुमकुम चौधरी जी, खुशबू गुप्ता जी ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस विशेष अवसर पर सत्र 2022- 23 (उ. प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद,प्रयागराज) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में कक्षा में प्रथम स्थान एवं जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी माताओं को उपहार भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती पूर्णिमा सिंह जी द्वारा किया गया।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा