आंवला – गौरी शंकर शिव धाम मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें शुक्रवार की रात से ही मंदिर में कावड़ियों का जत्था आना शुरू हो गया और सुबह होते-होते श्रद्धालुओं की लंबी कटारे लग गई शुक्रवार की सुबह गौरी शंकर शिव धाम मंदिर पर महिलाओं व पुरुषों की एक-एक किलोमीटर तक लाइन जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लग गई भीड़ अधिक होने के कारण कई बार मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं की भगदड़ रही भाई एक समय श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ बढ़ गई की प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और मौके पर पहुंची शिवदीप सिंह का आवरण ने श्रद्धालुओं को लाइन से जल चढ़ाया और स्थिति काबू में पाई हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के पर्व पर जल अभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की गौरी शंकर शिव धाम मंदिर की ऐसी मान्यता है की भगवान शिव की प्रतिमा प्रतिमा हर महाशिवरात्रि पर कुछ इंच अपने साइज में वृद्धि कर लेती है जिसके कारण भगवान शिव की प्रतिमा हर महाशिवरात्रि को एक नया रूप में कुछ वृद्धि कर लेती हैं प्रशासन के बावजूद भी श्रद्धालु लोहे की नोकदार रेलिंग के ऊपर से आते रहे प्रशासन रोकने में नाकाम रहा।
बृहस्पतिवार की रात से ही मंदिर कमेटी के अधिकारी पदाधिकारी मंदिर की व्यवस्थाएं चौक 54 चौक 54 करने में लग रहे इस मौके पर गौरीशंकर शिव धाम मंदिर के महंत राम जी शुक्ला सोनी शर्मा वी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मंगली सिंह वर्मा मोहनलाल वर्मा प्रधान ज्ञानचंद संजू प्रदीप सुरेंद्र आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे
मौके पर पहुंचे प्रशासन के आल्हा अधिकारी एसपी देहात मानस पारीक मानुष पारीक एसडीएम वाला गोविंद मौर्य का मीरगंज दीपशिखा इब्राहिम बा तहसीलदार अर्ची गुप्ता और सिरौली इंस्पेक्टर लव्स सिरोही फोर्स के साथ तैनात रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा