बरेली :बरेली मे फिर सामने आया भृष्ट चेहरा,रिटायर मेन्ट के बाद मिलने बाली राशि के एवज मे रिश्वत

बरेली में सरकारी मिस्नारी का भ्रष्ट चेहरा एक बार फिर सामने आया है, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कार्यरत स्टेनो से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली धनराशि के एवज में उसके विभाग के अधिकारी और बाबू भुगतान के लिए 80 हजार रिश्वत मांग रहे हैं , 50 हजार अधिशासी अभियंता और 30 हजार बाबू मांग रहा है जिसकी शिकायत रिटायर कर्मचारी ने मंडलायुक्त जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों से की है।

आर पी सिंह पटेल स्टेनो के पद पर आर ई एस विभाग में कार्यरत थे वर्ष 2018 में रिटायर हुए और तब से अभी तक इनको भुगतान का कोई पैसा नहीं मिला है आर पी सिंह पटेल अपने भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है उन्होंने बताया आर ई एस विभाग के अधिशासी अभियंता और बाबू उनसे रिश्वत मांग रहे हैं आर पी सिंह पटेल को अंतरिम पेंशन भी विगत 6 माह से नहीं दी जा रही है जिससे की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और परिवार भुखमरी के कगार पर है आर पी सिंह पटेल पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अधिशासी अभियंता और बाबू की शिकायत भी की है, उसके बाद मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे से भी शिकायत की मंडलायुक्त ने उनको आश्वासन दिया है कि बाबू को बुलाकर उनकी समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।