बरेली-:-जिला काँग्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीये कांग्रेस के सचिव श्री सचिन नाईक जी ने के सभी जिलों ,बरेली,अलीगढ़, बदायूँ, रामपुर, मुरादाबाद, संभल एवं अमरोहा आदि जिला अध्यक्ष व सहर अध्यक्षों के सात विशेष बैठक की,जिसमे आगामी दिनों में विभिन्न जनपदों तहसील वार सभाएं आयोजित कर संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई जिसके लिए उन्होंने बताया कि
सम्मेलन तहसील के किसी भी ग्रामीण अंचल मे होना है लेकिन मुख्यालय पर नही होना है तथा रोज एक सम्मेलन का किसी भी तहसील पर होना आवश्यक है,और
इन सम्मेलनो मे प्रदेश के सभी बङे लीडर जैसे आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष
अजय लल्लू जी, सीएलपी लीङर मोना सिंह जी,सलमान खुर्शीद जी,पीएल,पूर्व सांसद प्रवीण ऐरन, पी एल पुनिया जी,इमरान मसूद जी, प्रमोद तिवारी जी,धीरज गुर्जर जी,पंकज मलिक जी,ब्रह्म स्वरूप सागर जी सहित प्रदेश के अन्य बङे लीडर तहसील स्तरीय इन सम्मेलनो मे अलग अलग भागीदारी करेंगे,
‘जय जवान, जय किसान’ नाम से आयोजित हो रहे यह तहसील स्तरीय सम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 27 जिलो मे आयोजित
किये जायेंगे जिनमे जनपद बरेली भी शामिल है
कुछ सम्मेलनो मे प्रियंका गांधी जी के भी शामिल होने की संभावना है ।
यह सम्मेलन महानगर या शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यक्षेत्र मे आयोजित नही होगी लेकिन महानगर कमेटी इन सम्मेलनों में सहयोग करेगी..
बैठक के मेजबानी बरेली जिला काँग्रेस के अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने की।इसमें मुख्य रूप से रामपुर के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता,मुरादाबाद के जिलादयक्ष विनोद गुमभर,संभल के जिलादयक्ष विजय शर्मा.,व सहर अध्यक्ष थोकीर अहमद,बदायूं के जिलादयक्ष ओमकार सिंह व नगर अध्यक्ष अशरार खानब,बरेली महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ल आदि नेता लोग शामिल हुए।
बैठक के दौरान बरेली जिला कांग्रेस व महानगर काँग्रेस के नेताओ का विशेष योगदान रहा।
जिसमे,मुख्यरूप से
प्रवक्ता पंडित राज शर्मा प्रदेश सचिव बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप प्रदेश सचिव असलम चौधरी, उपाद्यक्ष दिनेश दद्दा,अनुज गंगवार डॉ मेहंदी हसन, नीतू शर्मा ,इस्लाम बब्बू,जुनेद हसन,महावीर गुप्ता,जिया उर रहमान,विजय मौर्या, दीपक वाल्मीकि सुरेश वाल्मीकि महेन्द्र सिंह टोनी बक्शी हर्षित दुबे,सुनील मनचंदा, जुनेद हुसैन,पाकीजा खान,आदि लोग