बरेली। पुलिस चौकी नवाबगंज के प्रभारी ने सतावर सिंह लॉकडाउन के चलते नगर के गणमान्य नागरिकों से गरीबों की अधिक से अधिक मदद करने की अपील की उन्होंने नैतिकता के आधार पर कहा जो लोग संपन्न हैं और सक्षम हैं बो गरीबों की मदद अवश्य करे कही ऐसा ना हो की हम लोग खाना खा कर सो जाय और हमारा कोई गरीब भाई या बहिन या कोई भी भूख से अपनी जान गवां बैठे इसलिए सर्व समाज को ऊपर उठ कर इस कोरोना काल में गरीबों की मदद अवश्य करे चौकी सतावर सिंह प्रभारी ने अपने पास से खाद्य सामग्री मंगवाकर गरीबों को दी जिससे कोई व्यक्ति भूखा ना सोए।चौकी प्रभारी से पूछने पर उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया की हमारे कप्तान साहब , सी ओ साहब, और इंस्पेक्टर साहब से हमे ये सब करने की प्रेरणा मिली और हम आगे भी इसी तरह सामाजिक कार्य करते रहंगे। चौकी इंचार्ज प्रभारी में बताया नवाबगंज में मैंने किसी दुकानदार या किसी व्यक्ति को नहीं सताया और ना ही मैंने उसका शोषण किया सभी व्यापारियों ने मेरा साथ दिया और मैंने उनका साथ दिया मैं यह चाहता हूं लॉकडाउन में सभी लोग परेशान हैं व्यापारी परेशान है मैं भी व्यापारियों का और गरीब जनता का सहयोग करें मेरी कामना है