बरेली-चित्रांश महासभा ने कभी भी किसी भी सामाजिक सगंठन के कार्यक्रम का बहिष्कार नही किया

बरेली/यूपी अखिल भारतीय चित्रांश महासभा परिवार बरेली द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन आज चित्रांश महासभा कार्यालय श्री बाला जी इन्क्लेव, पीलीभीत रोड, निकट श्री कृष्ण लीला स्थल पर किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय चित्रांश महासभा परिवार पिछले 17 वर्षों से निरंतर कायस्थ समाज के हितार्थ कार्य कर रही है साथ ही सर्व जातीय कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करती रही हैं। चित्रांश महासभा ने ही वर्ष 2006 में मेयर के चुनाव में डॉ. पूर्णिमा अनिल को प्रत्याशी बनाया वहीं वर्ष 2007 में डॉ. अरुण कुमार को समर्थन दिया था फिर डॉ. अरुण कुमार को पुनः 2012 में समर्थन दिया। चित्रांश महासभा परिवार ने किसी भी संगठन या किसी भी सामाजिक कार्यक्रम का कोई भी वहिष्कार नहीं किया है। चित्रांश महासभा चित्रांश हित में हमेशा समाज के साथ खड़ी है। चित्रांश महासभा सदा चित्रांश परिवार के साथ सर्व समाज एवं सामाजिक हितों के लिए आजीवन प्रयत्नशील रहती हैं।महासभा का प्रयास हमेशा कायस्थ समाज/सर्व समाज/ सामाजिक जन चेतना को समर्पित रहता हैं। प्रेसवार्ता में महामंत्री अनूप कुमार सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, उपाध्यक्ष रवि सक्सेना, रवि जौहरी, युवा अध्यक्ष विकास चित्रांश, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, पूनम सक्सेना, अल्का सक्सेना, शिखा सक्सेना, शिला सक्सेना, अंशुल जौहरी, समीर राज, सचिन श्याम भारतीय, केतन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।