आँवला – आज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौली द्वारा 20 आशाएं, चार संगिनी और 4 सुपरवाइजर सहित घर घर जाकर जो बच्चे नियमित टीकाकरण कराने से वंचित रह गए थे। करोना कॉल में बच्चों को लगने वाले टीके समय पर नहीं लग पाए जो बच्चे छूट गए बच्चों को बैकलॉग एवं आर आई नियमित टीकाकरण को शुद्धड़ करने के लिए आगामी अगले हफ्ते से मिशन इंद्रधनुष के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में संपूर्ण सिरौली में हेडकाउंट सर्वे किया जा रहा है। इसमें छूटे हुए बच्चों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। जिसे जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। उनको चिन्हित कर नियमित टीकाकरण कराया जा सके। यह मिशन 4 सप्ताह चलाया जाएगा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा