रिपोर्टर। – परशुराम वर्मा
आँवला- यूपी के बरेली की तहसील आँवला में प्रमुख सचिव ने अपने काफिले के साथ नगर का निरीक्षण किया। जब प्रमुख सचिव का काफिला नगर के मोहल्ला गंज बाईपास से गुजरा तो एक स्थान पर गंदगी देख प्रमुख सचिव ने अपनी गाड़ी रुकवा ली तथा चेयरमैन आंवला व ई ओ से पूछने पर पता चला कि उक्त स्थल नगरपालिका का तालाब है जिस पर कुछ अवैध कब्जे हैं तो उन्होंने तत्काल ई ओ से तालाब की सफाई करवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस तालाब को पूर्व स्थिति में वापस लाया जाए और इस में व्याप्त गंदगी को हटवा कर स्वच्छ जल छोड़ा जाए व कब्जा मुक्त कराया जाए। वही प्रमुख सचिव को जानकारी मिली कि तालाब की ही भूमि पर कब्जा करके मोबाइल टावर लगा दिए गए हैं जिनका मुकदमा स्थानीय एसडीएम कोर्ट में चल रहा है इस पर प्रमुख सचिव ने एसडीएम आंवला को उचित कार्रवाई करने व 15 दिनों के भीतर तालाब की जगह को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए। वही चैयरमैन आंवला का कहना है कि नगरपालिका के भूमि पर अवैध टावर होने का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है प्रमुख सचिव व एसडीएम के आदेशानुसार शीघ्र ही नगरपालिका कार्रवाई करते हुए टावर को खसाने का काम करेगी।