बरेली – राष्ट्रीय लोकदल की पंचायत में चलो गाव की और कार्यक्रम पर चर्चा हुई।

आँवला – पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी हाईकमान के निर्देश पर कार्यक्रम चलो गांव की ओर के प्रक्रम में आज ग्राम पस्तौर सीबीगंज तहसील सदर बरेली में राष्ट्रीय लोक दल बरेली के जिला अध्यक्ष श्री वाकर अली के निर्देशन में आज ग्राम पंचायत आयोजित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को एकत्रित कर एकता के सूत्र में बांधना रहा। पंचायत का संचालन महानगर अध्यक्ष श्री सर्वेश पाठक ने किया।

 

पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिवाकर अली ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों को दबाने कुचलने का काम कर रही है अपनी दमनकारी नीति के चलते किसानों के कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले डीजल के दामों में बेतहां वृद्धि कर 80 कर दिया गया है, गन्ना रेट में भी पिछले 3 साल से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और अब किसानों को दबाने के लिए 3 काले कानून उन पर थोप रहे हैं सरकार के किसान विरोधी कानूनों के विरुद्ध हमारी पार्टी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर किसान आंदोलन को समर्थन दे रही है यदि किसानों को अपने हक अधिकार चाहिए हैं ,तो हमारे साथ मिलकर अपनी आवाज बुलंद करें।
राष्ट्रीय लोक दल नेता श्री कमलजीत सिंह पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार किसानों का दमन करना चाहती है सरकार से किसानों की लड़ाई लंबी है हम सबको मिलकर आंदोलन को समर्थन देकर सरकार के तीनों कानून के विरोध में खड़ा होना है।
जिला मीडिया प्रभारी ओमपाल कश्यप एडवोकेट ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कानून किसानों के हित में नहीं है सरकार कानून के माध्यम से एक बार पुनः अंग्रेजों की भांति जमीदारी प्रथा को जन्म देकर किसानों को गुलाम बनाना चाहते हैं।
पंचायत में सर्वश्री जिला अध्यक्ष बाकर अली, महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक, ओमपाल कश्यप एडवोकेट ,कमलजीत सिंह, सोनी सोनू, राजकुमारी सहित आसपास के तमाम किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा