फतेहगंज पश्चिमी – सांड ने प्रधानाध्यापक और नगर पंचायत सफाई कर्मचारी के सींग मारकर किया घायल। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में आवारा सांडों के झुंड रोड़ और हर गली में घुमते देखने को मिलेंगे। नगर पंचायत नहीं दे रही कोई ध्यान घट सकती है कोई बड़ी घटना। जानकारी के अनुसार आज सुबह कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में नगर पंचायत सफाई कर्मचारी रोड की और नाली की सफाई कर रहा था तभी अचानक सांड ने उस पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी तरह मोहल्ला साहूकारा निवासी पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता और उनके पुत्र संदीप गुप्ता जो चिटौली में प्रधानाध्यापक हैं। दोनों पिता-पुत्र अपनी सर्राफा की दुकान बंद कर शाम को अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में खड़े आवारा सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जिससे प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता सांड का सींग लगने से घायल हो गए। उनके सीने एवं अन्य जगह गुम चोट आई है। और पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता के गुम चोट लगी है। चीख-पुकार और शोर-शराबा सुन मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए उन्होंने सांड को लाठी-डंडे लेकर भगाया। उसके बाद घायल प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता और पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
विजय कुमार गुप्ता ने बताया कस्बे में आवारा सांडों का आतंक है। राह चलते लोगों को सांड हमला कर देते हैं। जिसे कई लोग लहू लोहान हो चुके हैं। नगर पंचायत के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गुप्ता जी ने बताया कई बार (ईओ) अधिशासी अधिकारी शिवराम लाल को फोन मिलाया मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। गुप्ता जी का कहना है अगर नगर पंचायत कर्मचारी आवारा सांडों को पकड़कर कहीं दूर भिजवा दे दो कस्बा सांडों के आतंक से मुक्त हो जाएगा। और बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं और छात्र-छात्राएं नौकरी पेशा वाले लोग बेफिक्र होकर आ जा सकेंगे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा