आंवला – लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है सभी पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुकी हैं सपा से नीरज मौर्य तो भारतीय जनता पार्टी से दो बार चुने गए सांसद धर्मेंद्र कश्यप के नाम समाने आये हैं इसी क्रम में आज कस्बा आंवला के मोहल्ला अलीगंज बस पंस्टैंड पर बारह भुर्जी स्थित अमन बैकंट हॉल में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के हजारों कार्यकर्ता व जिले व दूर दराज से आए पदाधिकारी मौजूद रहे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरेली मुरादाबाद मंडल के प्रभारी जाफर मलिक के द्वारा लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली के नाम की घोषणा की गई। लोकसभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा होते ही सभी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों के द्वारा सैय्यद आबिद अली को फूल माला पहनाकर बधाई दी गई। बताते चलें कि नगर पालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली अभी कुछ समय पहले ही सपा छोड़कर को बसपा में आए थे और बसपा ने उन्हें उपहार स्वरूप लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। अध्यक्ष आबिद अली की क्षेत्र में मजबूत पकड़ होने के कारण आज कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ो सपाई व भाजपाई कार्यकर्ताओं एवं नगरपालिका सभासदों को बसपा की सदस्यता दिलाई गई सभी निर्वाचित सदस्यों को जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह एवं मंडल प्रभारी ब्रहम स्वरूप सागर के द्वारा फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। मंडल प्रभारी जाफर मलिक ने संविधान तथा वोटो के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी को मजबूत करने की बात कही तो वहीं प्रत्याशी आबिद अली के द्वारा समाजवादी पार्टी मे मुस्लिम समाज को उचित सम्मान न मिलाना व अनदेखी की बात कही गई तथा उनके चेहरे पर इस बात की पीड़ा साफ दिखाई दी । बसपा प्रत्याशी द्वारा सपा प्रत्याशी पर तीखे बार करते हुए जम कर निशाना साधते हुए बाहरी प्रत्याशी बताया । सैय्यद आबिद अली के द्वारा बताया गया कि उनकी टक्कर भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप से होने की बात कही और बसपा के द्वारा अपनी कहावत को चरितार्थ करते हुए जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कहते हुए लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही । नगर पालिका अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी आबिद अली ने सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहिन मायावती का भी धन्यवाद करते हुए बताया की बहन मायावती ने ना सिर्फ मुझे लोकसभा का टिकट दिया है बल्कि उसके साथ तीन लाख अनुसूचित जाति का वोट बैंक भी साथ में दिया है अगर आप सब लोग मेहनत के साथ लग जाए तो आंवला में आपको बदलाव देखने को मिलेगा तथा सभी कार्यकर्ताओं से प्रचार मे जी जान से लगने की बात कही। इस दौरान बरेली मंडल प्रभारी लक्ष्मी नारायण, हेमंत गौतम, रवि मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, जिला महासचिव गुरुबचन सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, सचिव वेद प्रकाश मिंटू, जिला अध्यक्ष बदायूं आरपी त्यागी, महासचिव मनोज कश्यप, जगदीश शरण, राजेश सागर, सुरेंद्र सागर, अच्छे मियां, विष्णु दयाल, जनक सिंह, एजाज सैफी, भजनलाल बौद्ध, राजेंद्र कश्यप, बादाम सिंह, नेत्रपाल सागर, गुरुदयाल भारती, राजेश कुमार, इंद्रपाल गौतम, राजीव, अभिषेक, राम भरोसे लाल, हरिओम सागर, जितेंद्र चंद्रा, राधेश्याम मौर्य, गौरव जयसवाल, दयाराम मौर्य, लाल सिंह यादव, इमरान अंसारी, सत्यपाल मौर्य, आदिल शेख, अरशद खान, मोहम्मद खालिद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा