बरेली – बी एस ए बरेली ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर जन्मस्थली का नाम देश में रोशन किया।

बरेली – 23 मार्च को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के बाद आज मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने बी एस ए बरेली डा विनय कुमार का भव्य समारोह में अभिनन्दन किया। समारोह को संचालित करते हुए समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि डा विनय ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर बरेली के साथ ही साथ मात पिता किस्पटा व छोटे लाल, जन्मस्थली अयोध्या को वहां 1982 में जन्म लेकर, साकेत महाविद्यालय अयोध्या, राजस्थान विश्वविद्यालय व जौनपुर का नाम वहां क्रमशः एम ए, पी एच डी व बी एड करके शिक्षण संस्थानों को भी गौरवान्वित किया। श्री सक्सेना ने प्रशंसा में कहा कि सन् 1980 के बाद वे एकमात्र बी एस ए हैं जिन्होंने बरेली में लगातार तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूर्ण किया उनसे मिलकर ऐसा लगता है कि अधिकारी से नहीं भाई से मिल रहे हों। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि आर टी इ की शुल्क प्रतिपूर्ति के अन्तर्गत स्कूलों को हाल ही में एक करोड़ निन्यानबे लाख वितरित किए गए। यह धन वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया जिसके के लिए बी एस ए के साथ ही उनका कार्यकाल भी अभिनन्दनीय है।
उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बी एस ए ने कहा कि वे समिति के अभिनन्दन से अभिभूत हैं। उनको पुरुस्कार अकेले नहीं मिला बल्कि परिषदीय स्कूलों व समिति के स्कूलों को भी मिला है जिनके शिक्षकों के सहयोग व परिश्रम से कोरोना काल में हुनर प्रतियोगिता में उन्नीस हजार बच्चों ने भाग लिया । उन्होंने ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की नीति के अनुसार कार्य करने की है तथा लक्ष्य कोई शिक्षक व स्कूल संचालक व्यर्थ में‌ परेशान न हो।
समिति प्रदेश पदाधिकारियों सुरेश कुमार यादव,डा क़दीर अहमद, अधिवक्ता अभय सिंह भटनागर, अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा सहित प्रबंधकों अनिल गंगवार, वीरेंद्र कुमार शर्मा,आर के सक्सेना, अशोक सिद्धार्थ, राजेश सक्सेना ने बी एस ए को माल्यार्पण कर, शाल उढ़ा कर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
अमन कमेटी के मोहम्मद कासिम, पाकीज़ा खान, खुशनुमा खान,मोनू खान, शाहरुख खान ने भी उपस्थित होकर बी एस ए को सम्मानित किया। अन्त में समिति ने मिष्ठान वितरित किया।

जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश मोबाइल – 9219196917

रिपोर्टर परशुराम वर्मा