बरेली-:-बरेली थाना बारादरी क्षेत्र संजय नगर विनोद पत्नी कोमल जिनकी शादी 2 साल हो गए हैं विनोद टेंपो ड्राइवर हैं बहनोई अमन कुमार मिश्रा निवासी थाना कैंट नकटिया टैक्सी ड्राइवर है उन्होंने आरोप लगाया मेरी साली को ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर देकर मार दिया विनोद जोकि पल्लेदारी का काम करते हैं उन्होंने बताया अक्सर कोमल बीमार रहती थी उनकी इलाज चल रहा था थाने में सूचना दे दी गई है पुलिस जांच में जुट गई है
बरेली-बहनोई बोला जहर देकर मार दिया साली को
