उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इस साल भन्डारण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। सरकार की योजना के अनुसार हर घर फ्री राशन पहुंचे जिसके चलते राज्य भन्डारण निगम ने बरेली मण्डल में इस साल पिछले कई वर्षों के मुकाबले कई गुना ज्यादा भंडार किया है। राज्य भन्डारण निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि इस वर्ष चार लाख अस्सी हजार टन राशन का भंडार किया गया है…फ्री राशन दिए जाने की वजह से इस बार भन्डारण भी अधिक हुआ है और राज्य भंडारण निगम बरेली उसके रखरखाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है।