बरेली-पुल बनाओ समिति के अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों पर जमकर निकाली भड़ास

बरेली/यूपी पुल बनाओ समिति के अध्यक्ष एवं बसुंधरा एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन पंडित शिवशंकर शर्मा क्षेत्र के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों पर जमकर बरसे शिवपुरी बाबा कैलाशगिरी धाम पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे श्री शर्मा ने कहा कि आंवला का दुर्भाग्य ही है कि एक विधायक सांसद, एमलसी से लेकर लखनऊ दिल्ली तक भाजपा का एक मुश्त साम्राज्य होने के बावजूद आंवला की सड़कें चलने लायक नही है आवागमन के मामले मै शाम होते चौतरफा आवागमन बंद हो जाता है स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे है ।अपनी वेवाक टिप्पणी के लिये मशहूर श्री शर्मा ने रामगंगा घाट पर मंजूर पक्के पुल को लेकर नेताओं द्वारा लिये जा रहे श्रेय पर कहा मि इस पुल को किसी जनप्रतिनिधियों ने नही बल्कि स्वयं योगी जी ने अपने संज्ञान में लेकर इसलिए मंजूर किया कि चूंकि यह बाबा कैलाशगिरी धाम उस नाथ नगरी से जुड़ा जिसके गोरखपुर में मुखिया स्वयं योगीजी है ।उन्हें जब सारा माजरा पता लगा उन्होंने पुल की मंजूरी दे दी ।सिरौली शिवपुरी को तमाम जरूरत की बड़ी सौगाते देकर इलाके में लोकप्रिय हो चुके शर्मा जी ने बताया मि युवाओं के लिए उनका अगला कदम कम्प्यूटर इंसिट्यूट की स्थापना कराने का ताकि इलाके के युवा कम्प्यूटर सीखकर कही भी रोजगार प्राप्त कर सके ।