बरेली – बिशारतगंज पुलिस ने 505 ग्राम अफीम के साथ अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार।

आँवला – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान क्षेत्राधिकारी आंवला के निर्देशन में आज दिनांक 31- 1 -2021 को दिलशाद पुत्र कदीर निवासी मझगवा हाल निवासी वार्ड नंबर 9 कस्बा व थाना बिशारतगंज जनपद बरेली को समय 10:30 बजे अलीगंज बिशारतगंज मार्ग कब्रिस्तान के पास से तीन सौ ग्राम नाजायज अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 18 /21 धारा 8/18एनडीपीएस एक्ट थाना बिशारतगंज पर पंजीकृत हुआ अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह दिनांक 21/12 /2020 को थाना मुरैना जिला रूपनगर पंजाब में 505 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया था तथा जेल भेजा गया था यह अफीम तस्करी हेतु राजीव पुत्र हरस्वरूप निवासी मझगवां द्वारा दी गई थी इन्होंने कई बार तस्करी हेतु अफीम दिया था अभियुक्त ने यह भी बताया कि राजीव कई लोगों से तस्करी कर आते हैं वह गांव के राजपाल किसान पुत्र राम दुलारे को भी तस्करी हेतु अफीम दिया था जो नारकोटिक्स विभाग लखनऊ द्वारा 1 किलो अफीम के साथ दिनांक 8/१/ 2021 को पकड़ा गया है इसी मामले में नारकोटिक्स विभाग लखनऊ द्वारा राजीव को भी 11/१/ 2021 को गिरफ्तार किया गया है पंजाब पुलिस द्वारा अभियुक्त दिलशाद के तस्दीक हेतु पत्र नारकोटिक्स विभाग द्वारा राजीव कुमार की तस्दीक हेतु पत्र भी प्राप्त हुए हैं अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है यह अफीम का शातिर तस्कर है!

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा