बरेली-बिन मौसम हुई बारिश से सरसो/आलू की फसल बिछी

rain forest land field grass

बरेली/यूपी : पूस माह में कई दिनों से बारिस हो रही है। शनिवार की रात में आसमान में छाई काली घटाओं ने झमाझम बारिस की। तेज कड़कड़ाहट और तेज हवाओं से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में बारिस का पानी भर गया है। पानी भरने से गेंहू की पिछेती फसल सड़ना तय माना जा रहा है। गेंहू की अगेती फसलें, लाही और सरसों की फसलें खेतों में गिर गई हैं। लाही और सरसों की फलियों में दाने पड़ गए हैं। फसल गिरने से फली के नीचे के हिस्से के दाने सड़ जायेंगे। चुरई दलपुतपुर के किसान राशिद अल्वी ने बताया क्षेत्र में लाही की 90 प्रतिशत फसल खेतों में बिछ गई है।

खेतों में पानी भरने से आलू की फसल में भारी नुकसान हुआ है। मिट्टी में दबे आलू सड़ने लगे हैं। टमाटर की फसल को भी नुकसान हुआ है। टमाटर काले पड़ रहे हैं। टमाटर की फसल में नुकसान होने की असर रविवार को दिखा। 50 रुपए किलोग्राम के रेट में बिक रहे टमाटर रविवार को मीरगंज की बाजार में 25 रुपए किलोग्राम बिके।