आँवला – अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खटेटा में किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने आज ग्राम खटेट्टा सिरौली अलीगंज रोड पर लगाया जाम जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार होश में आओ होश में आओ केंद्र सरकार तीनों अध्यादेश अध्यादेश को वापस लो वापस लो काले कानून को वापस लो और नारे लगाए भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सिरौली अलीगंज रोड पर जाम लगाया शिशुपाल किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव ढाकऩ लाल गंगवार जिला उपाध्यक्ष ने धरने को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार तीनों अध्यादेश वापस ले माननीय प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार आज गुमराह हो गई है वह भटक गई है और समाजवादी पार्टी के गजेंद्र सिंह यादव लोहिया विधानसभा अध्यक्ष एवं नरेंद्र सिंह यादव लोहिया विधानसभा सचिव ने कहा है 5 सूत्रीय मौखिक ज्ञापन थाना अध्यक्ष रविकरन सिंह महोदय को बताया केंद्र सरकार तीनों काले कानून को वापस ले कृषि में इस्तेमाल होने वाले सभी यंत्र डीजल बिजली खाद व कीटनाशक दवाइयां ट्रैक्टर रोटावेटर आदि को 50 परसेंट पर किसान मजदूरों को सभी मांगे पूरी की जाए इस मौके पर थाना अध्यक्ष रविकरन सिंह एसआई सत्येंद्र सिंह यादव मैं फोर्स के साथ तैनात रहे इस मौके पर महाराज सिंह यादव मझगवां ब्लॉक अध्यक्ष किसान यूनियन व तहसील उपाध्यक्ष किसान यूनियन नवल किशोर तहसील महासचिव सुंदरलाल एवं सैकड़ों किसान यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे ब समाजवादी पार्टी के गजेंद्र सिंह यादव सपा लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव सचिव राकेश यादव एडवोकेट रणवीर सिंह यादव रजनीश यादव राजीव मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा