आँवला – आँवला के ग्राम रामनगर सितंबर नगरी में बजरंगबली के थान पर पूरी रात भर भगवान के भजन कीर्तन का आयोजन हुआ इस में 7 गांव से भजन कीर्तन की टीम बोल गई इस में मंच संचालक कर रहे समाजसेवी मुकेश सक्सेना युवा नेता और विशेष सहयोग रहा सितंबर नगरी का और उपस्थित रहे रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह यादव जी एवं जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह यादव जी ने बजरंगबली के स्थान पर पानी का नल लगवाया और पत्थर की कुर्सियां लगवाने की बात कहीं और भजन कीर्तन में भगवान से प्रार्थना की 200 भक्त लोगों ने करोना महामारी जल्दी से समाप्त हो जाए और बजरंगबली के स्थान पर हर मंगलवार को प्रसाद का भोग लगता है बजरंगबली के स्थान की टीम इस प्रकार है , समाजसेवी मुकेश सक्सेना ,भूरे पाल, देवेंद्र सिंह यादव ,गुड्डू यादव , ओमपाल सिंह ,रमेश पाल ,सोनू यादव ,नितेश पंडित, रूपराम सक्सेना, सतवीर सिंह , छब्बू सिंह, जयदीप सिंह ,धीरेंद्र सिंह , आंचल पाल सिंह,सतपाल सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सतपाल शास्त्री।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा