बरेली – गुलड़िया मेले में फिर हुआ सट्टा, वीडियो वायरल।

आंवला – गुलड़िया गौरीशंकर मेले में इस बार भी सट्टा हुआ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस के अधिकारी भी मेले आए फिर भी सट्टा होता रहा। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सट्टा बंद करवा दिया।
शुक्रवार को सिरौली के गौरीशंकर गुलड़िया में महाशिवरात्रि का विशाल मेला लगा। मेले में ख़ूब भीड़भाड़ रही। इसी बीच बड़ागांव चौकी पुलिस की सांठगांठ से मेले में सट्टे का भी फड़ लग गया। मेले में एसपी देहात और सीओ आदि अधिकारी आए लेकिन सट्टे का फड़ लगा रहा। फड़ लगते ही सट्टेबाज आने लगे और रुपए लगाते रहे। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में दुकानदार के पास लोग सट्टे में रुपए लगाते दिखाई दे रहे हैं। दुकानदार भी पैसे बटोरते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और सट्टा बंद करवा दिया। सावन के मेले में चौकी पुलिस की सांठगांठ से सट्टे का फड़ लगाया गया था उसका भी वीडियो वायरल हुआ था।
एक जगह लूडो खेला जा रहा था जानकारी पर उसी भगा दिया गया है। सट्टे की बात झूठ है। लव सिरोही इंस्पेक्टर सिरौली।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा