बरेली/आंवला – बरेली जिले के सिरौली थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर की पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता कर रही सीओ डॉ दीपशिखा अहिवरन ने लोगों से गंगा दशहरा एवं बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारा के माहौल में मनाने की अपील की। साथ ही कुर्बानी के बाद अपशिष्ट पदार्थ को चिन्हित स्थान व मिट्टी में दबाने का निर्देश दिया जिससे किसी भी दूसरे समुदाय को कोई आपत्ति या किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो।इस दौरान सीओ डॉ दीपशिखा अहिवरन ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्ती भी जारी रहेगी असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह पहले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। त्योहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के तौर पर कटे बकरे के बचे कचरे को इधर-उधर ना फेंके उसे गड्ढे में खोदकर जमीन के अंदर दबा दें जिससे प्रदूषण न फैले। स्वच्छता का ख्याल हर हाल में रखा जाना चाहिए।
इस मौके पर पीस कमेटी की बैठक में, थाना प्रभारी लव सिरोही, क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार,कस्बा इंचार्ज देशराज सिंह,व अन्य लोग उपस्थित रहे।
सीओ बोली-शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार
रिपोर्टर परशुराम वर्मा