बरेली – अंबेडकर जयंती से पहले अराजक तत्वों द्वारा की गई गांव का माहौल खराब करने की कोशिश।

आंवला – आंवला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनगांव में बाबा साहब अंबेडकर जी की जयंती के उपल्क्ष में ग्राम खंन गांव के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देने के लिए होर्डिग लगाई थी गांव के कुछ अराजक तत्वों ने होर्डिग को तोड़-फोड़ कर तालाब में फेंक दिया भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पूछा तो अराजक तत्व ठाकुर समाज से जाति सूचक शब्दों की गालियां देते हुए दलित समाज को मारने के लिए हावी हो गए सूचना मिलते ही भीम आर्मी बरेली के भीम आर्मी बरेली बरेली के मंडल संगठन सचिव विकास अंबेडकर मौके पर पहुंच गए उन्होंने रामनगर चौकी में प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा उसे होल्डिंग पर कई महापुरुषों के फोटो लगे हुए हैं विकास अंबेडकर ने कहा महापुरुषों का अपमान सहा नहीं जाएगा उन्होंने ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी उन्होंने बताया की ऐसी गंदी मानसिकता रखने वाले लोगों का भीम आर्मी अच्छे से इलाज करना जानती है प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी विकास अंबेडकर ने ग्राम खनगांव में जाकर ऐसे अराजक तत्वों को भी चेतावनी दी इस दौरान उनके साथ सौरभ कुमार गौतम चतुर्भुज शिव कुमार देशराज देवशरण मुनेद्र रंजीत अमरपाल सिंह जयसिंह रवि सागर आदि कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा