हिंदू जागरण मंच की आज एक महत्वपूर्ण बैठक सरगम रिसोर्ट में हुई । जिसमें प्रांतीय संगठन मंत्री उमाकांत जी भाई साहब और जिला अध्यक्ष अरुण कुमार फौजी जी ,युवा जिला अध्यक्ष हर्ष भारद्वाज जी का रहना हुआ ।संगठन मंत्री जी ने स्वामी विवेकानंद जी की की बात दोहराई और कहा ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं ‘ और उठो जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो तब तक चैन से मत बैठो ।
उन्होंने हिंदू समाज को संगठित करने, आपमे तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया उन्होंने कहा हिंदू समाज कहीं से भी कमजोर नहीं है लेकिन समाज आज कहीं ना कहीं जातीय व्यवस्था में बटा हुआ है हिंदू समाज को जातिय व्यवस्था से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म अपनाना होगा । भारत का राष्ट्र धर्म हिन्दू धर्म ही हैं । जिलाध्यक्ष जी ने संगठन मजबूत करने के दिशा निर्देश दिये । जब जब हिन्दू बटा है तब तब हिन्दू घटा हैं । सभी ने दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा हत्याकांड पर 2 मिनट का मौन रखते हुए जिहादियों को फांसी पर लटकाने की मांग की ।
हिंदू जागरण मंच के सभी आयाम मौजूद रहे जिस में वीरांगना बहिनी, युवा वाहिनी, विधिक सलाहकार, थाना संयोजक, मिडिया प्रभारी बैठक मे रहे । युवा जिलाध्यक्ष ने कहा भारत युवाओ का देश हैं । आँवला के युवा हिन्दू जागरण मंच मे आकर राष्ट्र सेवा कर सकते हैं । जिलामहामंत्री ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से अग्राह किया कि कहीं भी हिन्दू समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसमें जिला प्रचार प्रमुख ने दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू समाज को रिंकू शर्मा हत्याकांड से बहुत कुछ सीखने को मिलता है कि कभी भी अपने को कमजोर नहीं समझना चाहिए और हमेशा संगठित रहना चाहिए संगठन में शक्ति होती है इसी उद्देश्य के साथ बैठक का समापन कल्याण मंच के साथ हुआ