बरेली-बीडीए द्वारा धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन

बरेली/यूपी-:- चंदपुर बिचपुरी में बीते दिनों रामगंगा आवासीय योजना के तहत आने वाली ज़मीन पर बने दो धार्मिक स्थलों पर बीडीए ने तोड़क कार्रवाई की थी। बीडीए की टीम ने एक मज़ार और एक मंदिर को क्षतिग्रस्त किया था। हाल ही में बरेली की दरगाह आला हजरत से जुड़े लोगों के हस्तक्षेप और स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए मज़ार का दोबारा निर्माण करा दिया गया। वहीं अब मंदिर का निर्माण करने की भी मांग उठने लगी है। शुक्रवार को चंदपुर बिचपुरी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और बताया कि पश्चिम में स्थित मंदिर की बाउंड्री और मुख्य द्वार बीडीए ने ध्वस्त कर दिया था इसके अलावा शनि मंदिर को पूरी तरह नष्ठ कर दिया था। जिससे ग्रामीणों की आस्था को चोट पहुंची है और पूजा पाठ बाधित हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कहा जा रहा है कि अब शिवलिंग को तोड़ने की योजना है। एक तरफ तो सरकार राम मंदिर का निर्माण कर रही है तो दूसरी तरफ मंदिर तोड़ा जाना उचित नही। ग्रामीणों का कहना है कि अगर मंदिर के पूरब स्थित रॉड का चौड़ीकरण किया जाना है तो पूरब में खाली खेत हैं जहां सड़क चौड़ी की जा सकती है। मंदिर की दीवार और और शनि देव का मंदिर तोड़े जाने से ग्रामीण आहत हैं। लिहाज़ा ग्रामीणों ने ज्ञापन के ज़रिए जिलादिकारी से मांग करते हुए कहा कि बीडीए उपाध्यक्ष को फौरी तौर से मंदिर का दोबारा निर्माण करने के निर्देश दिए जाएं अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।