बरेली – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा सिमिति उत्तर प्रदेश के ब्लाक भदपुरा ब्लाक के सभी स्कूलों संचालकों के साथ हुई बैठक।

आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के ब्लाक भदपुरा के स्कूल संचालकों की बैठक आदर्श जूनियर हाईस्कूल क्योलड़िया में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नव मनोनीत ब्लाक अध्यक्ष डा नन्द राम मौर्य व संचालन शाहिद अन्सारी ने किया।
प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने पिछले चालीस साल में समिति द्वारा स्कूलों के हित में किये गये कार्यों को बताते हुये आश्वासन दिया कि आगे भी समिति आपकी अपेक्षाओं पर खरी सिद्ध होगी। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के के शर्मा का चयन प्रदेश प्रबन्धकारिणी में हो जाने के कारण रिक्त पद पर प्रदेशाध्यक्ष ने डा नन्द राम मौर्य को ब्लाक अध्यक्ष भदपुरा मनोनीत किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने कहा कि समिति स्कूलों की मान्यता बचाने हेतु काले शासनादेश 11- 01- 19 का विरोध करती रही है और इसे निरस्त करा कर ही मानेगी। श्री यादव ने बताया कि अब सदस्यता रसीद बुकें प्रीपेड होंगी।
प्रदेश कानूनी सलाहकार प्रदीप कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि कोई स्कूल संचालक यदि बिना टी सी प्रवेश की ससाक्ष्य शिकायत करता है तो ऐसे प्रवेश को निरस्त करा दिया जाएगा।
बैठक को संचालकों नजमुल अंसारी, रोहिताश गंगवार, मिढ़ई लाल, देवेन्द्र कुमार, देवेन्द्र गंगवार सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। अभ्यागतों को संरक्षक हीरालाल गंगवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक प्रारंभ होने से पूर्व संचालकों ने प्रदेश पदाधिकारियों सहित डा नन्द राम मौर्य को फूल मालाओं से आच्छादित कर दिया।
लौटते समय नबावगंज में अमित गंगवार के नेतृत्व में नवाबगंज ब्लाक पदाधिकारियों ने प्रदेश पदाधिकारियों को रोक कर उनसे माया हास्पिटल में बैठकर संगठन के विकास हेतु विचार विमर्श किया।

जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मोबाइल- 9219196917

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा